गोहाना में स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भेंट की गई ; वेदों की ओर लौटने का नारा दिया था स्वामी दयानंद ने : दांगी
गोहाना :-30 अक्तूबर : सोमवार को सेक्टर 7 स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पार्क में स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भेंट की गई। नागरिकों ने उन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी रहे। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती आधुनिक भारत के चिंतक, आर्य समाज के संस्थापक व एक महान समाज सुधारक थे। उनके बचपन का
नाम मूल शंकर तिवारी था उन्होंने वेदों के प्रचार के लिए मुंबई में आर्य समाज की स्थापना की और वेदों की ओर लौटो का प्रमुख नारा दिया। उन्होंने ही सबसे पहले स्वराज का नारा दिया था। उन्होंने तत्कालीन समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों तथा अंधविश्वास, रूढिय़ों और बुराइयों का खंडन किया। उनके ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश में समाज के अध्यात्म और आस्तिकता से परिचय कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेश सैनी ने की। इस अवसर पर रणधीर राठी, धर्मवीर मलिक, रामवीर कौशिक, भूमिका, देवकांत, प्रेम कौर, सुनीता, जगमति, ज्योति, सुशीला, निर्मला, प्रेमलता और सुखबीर आदि मौजूद रहे।


