Breaking NewsGohanaPatriotism

रणवीर सिंह हुड्डा का पूरा जीवन संघर्ष और जन सेवा को रहा समर्पित-रणदीप मलिक

 

गोहाना :- 22 अक्टूबर रोहतक रोड गोहाना स्थित रणदीप मलिक उर्फ़ नानहा रूखी ने अपने कार्यालय में भाखड़ा नांगल डैम परियोजना राष्ट्र को समर्पित हुए 70 वर्ष पूर्ण होने व इस परियोजना निर्माण में अहम भूमिका अदा करने वाले पूर्व विद्युत व सिंचाई मंत्री चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया रणदीप मलिक उर्फ़ नानहा.रूखी ने कहा रणवीर सिंह हुड्डा ने अपना पूरा जीवन संघर्ष और जन सेवा में समर्पित कर दिया उन्होंने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी उन्होंने अलग-अलग पदों पर रहते हुए किसान मजदूर गरीब वंचित हर दबे कुचले की आवाज उठाई और उन्हें अधिकार देने की वकालत की उन्होंने विद्युत एवं सिंचाई मंत्री काल में किसानों की फसलों को सिंचाई के लिए भाखड़ा नांगल डैम परियोजना के निर्माण मेंअहम भूमिका निभाकर हरियाणा प्रदेश को खुशहाल बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया इस मौके पर जिले सिंह मलिक ,अमित कुमार, महावीर नेहरा ,राजमल मलिक, प्रदीप जोगी ,रविंदर मलिक, देवीलाल जांगड़ा ,सोनू मलिक, दिलबाग सिंह पांचाल तथा मोहनलाल पांचाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button