Breaking NewsGohanaPatriotism

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थे अशफाक उल्ला खान-आजाद डांगी

 

गोहाना :- 22 अक्टूबर महम रोड उत्तम नगर स्थित गोहाना की सेन भगत धर्मशाला में सेन भगत धर्मशाला सभा के तत्वाधान में अशफ़ाकउल्ला खान की 123 वी जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने कहा अशफाक उल्ला खान हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थे उन्होंने देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनका जन्म 22 अक्टूबर सन 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित शहीदगढ़ में हुआ था उन्होंने ऐतिहासिक काकोरी कांड से राष्ट्र की संपत्ति बाहर न जाए को अंजाम दिया और वह पुलिस के हाथ नहीं आए रामप्रसाद बिस्मिल के साथ उनकी बहुत गहरी दोस्ती थी उन्होंने अपनी दोस्ती मरते दम तक निभाई जो हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बन गई 19 दिसंबर 1927 को उन्हें फांसी पर लटका दिया जयंती समारोह की अध्यक्षता सेन भगत धर्मशाला सभा के अध्यक्ष डॉ सुभाष सेन ने की तथा उन्होंने कहा हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और 36 बिरादरी तथा सभी धर्म के भाइयों को आपस में मिलकर रहना चाहिए जयंती समारोह में मास्टर रमेश मेहता, जग महेंद्र बाजवान ,मास्टर आजाद सिंह, राजपाल कश्यप, रईसुद्दीन खान ,जगदीश ,रामदिया, दयाचंद, जगदेव खासा, जयनारायण रोहिल्ला तथा पन्नालाल रोहिल्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button