अपने-अपने घर से लाई माटी का कलश चेयरपर्सन रजनी इंदरजीत विरमानी को सौंपा
छात्राओं ने मिट्टी को बलिदानियों की स्मृति में बनने वाले स्मारक के लिए समर्पित किया।इस अवसर पर छात्राओं और प्राध्यापकों ने प्रण लिया कि वे अपनी मातृभूमि से जुड़े रहेंगे और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
गोहाना :- 14 अक्तूबर : अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के अनुसार शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की एन.एस.एस. की छात्राएं अपने-अपने घर और गांवों से मिट्टी लेकर आई छात्राओं ने कालेज में मिट्टी के कलश को भर दिया। शनिवार को कॉलेज परिसर में मिट्टी से भरे कलश को नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी को सौंपा गया। छात्राओं ने मिट्टी को बलिदानियों की स्मृति में बनने वाले स्मारक के लिए समर्पित किया।इस अवसर पर छात्राओं और प्राध्यापकों ने प्रण लिया कि वे अपनी मातृभूमि से जुड़े रहेंगे और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। चेयरपर्सन विरमानी ने स्वयंसेवकों को अपने जीवन अनुभव से प्रेरित किया और उनको अपनी मातृभूमि से जुड़े रहने के लिए संदेश दिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सतीश कुमार, प्राध्यापक शमशेर सिंह भंडेरी, कार्यक्रम अधिकारी सीमा देवी, प्रवीण देवी, डॉ. एकता वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।



