रोहतक में बिजली बिलों में 2 करोड़ का घोटाला ; विद्युत निगम ने चार अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट का ड्राफ्ट मुख्यालय भेजा
दो करोड़ के बिजली बिलों में घोटाले का मामला है। डीसी रेट पर लगे दो कर्मचारियों को बर्खास्त करने के नोटिस जारी किए गए हैं।
रोहतक :- हरियाणा के रोहतक में बिजली निगम ने दो करोड़ के बिलों में घोटाले के मामले में कार्रवाई करते हुए कार्यकारी अभियंता सुरेश हुड्डा, उपमंडल अभियंता रामप्रसाद, यूडीसी बिमला और सीए संजय के खिलाफ अधिकारियों ने चार्जशीट का ड्राफ्ट मुख्यालय भेजा है। इसके अलावा डीसी रेट पर लगे दो कर्मियों गीता और संदीप को नौकरी से बर्खास्त करने का नोटिस जारी कर दिया है।
यह है मामला
वर्ष 2022-23 के दौरान हुए इस मामले में कार्यकारी अभियंता सुरेश हुड्डा उस समय एसडीओ थे, अब वह पदोन्नत होने के बाद कार्यकारी अभियंता बने हैं। बिल ऑडिट में खुलासा हुआ तो विभाग के कुछ नाम सामने आए। हैरानी की बात है कि एसडीओ की लॉगिन आईडी चुराकर बेधड़क बिजली के बिलों में खेल किया गया।
इस मामले में विभाग की ओर से जांच शुरू हुई और संबंधित कर्मचारियों से धनराशि जमा कराने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब तक दो कर्मचारियों ने सिर्फ 13 लाख रुपये ही जमा कराएं हैं। पिछले सप्ताह एक कर्मचारी ने दो लाख रुपये दिए, क्योंकि ऑडिट में इस कर्मचारी ने 15 उपभोक्ताओं से थोड़ी-थोड़ी धनराशि लेने की बात कही थी। दूसरे कर्मचारी ने 11 लाख रुपये जमा कराए हैं। इन पर 80-90 उपभोक्ताओं से धनराशि हजम करने का आरोप है।
चार अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट का ड्राफ्ट मुख्यालय भेजा गया है। यदि यह दोषी पाए जाते हैं तो मुख्यालय की ओर से इन पर कार्रवाई की जाएगी। जो डीसी रेट पर कर्मचारी शामिल हैं, उनको नौकरी से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।



