AdministrationRohtak
रोहतक में राहगीरी कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल पहुंचे, बोले- हमारे बच्चे धाकड़ हैं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सोनीपत रोड पर श्री राम रंगशाला के पास आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। सीएम ने यहां लगी प्रदर्शनी और प्रस्तुति कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
रोहतक :- पहले गांव की मिट्टी में कबड्डी, कुश्ती, दौड़ समान्य थी और अब मैराथन व राहगीरी जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं। इसे पहले कोरोना काल में बंद करना पड़ा लेकिन अब फिर शुरू किया गया। इसके लिए पुलिस अधिकारी बधाई के पात्र हैं। हमारे बच्चे धाकड़ हैं। यह बात सीएम मनोहर लाल ने रविवार को रोहतक में सोनीपत रोड पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में कही।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सोनीपत रोड पर श्री राम रंगशाला के पास आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। सीएम ने यहां लगी प्रदर्शनी और प्रस्तुति कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों के योग की प्रस्तुति की सराहना की और उत्साह बढ़ाने के लिए गुरुकुल में दो लाख रुपए देने का एलान किया।



