नगर परिषद चेयरपर्सन ने पार्षदों के साथ दी शहीद मदनलाल धींगड़ा को श्रद्धांजलि
गोहाना :- अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा की 140वीं जयंती पर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी सहयोगी नगर पार्षदों और अधिकारियों के साथ पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में पहुंचीं। वहां उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के इतिहास में शहीद मदनलाल धींगड़ा का नाम सुनहरी अक्षरों में दर्ज है। आर्थिक रूप से पूर्ण समृद्ध परिवार में जन्म से उन्हें कोई भी कमी नहीं थी। पर मो भारती की रक्षा के लिए उन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। इस अवसर पर नगर परिषद की ई. ओ. निशा शर्मा के साथ बिजेंद्र कुमार, अंकित धनखड़, प्रवीण कुमार, ललित शर्मा, निपुण सहरावत, जतीश कपूर, नरेंद्र कुमार, आजाद सिंह मलिक, राजेश कुमार, मुकेश देवगन, नीरज मेहता, दीपक शर्मा, संदीप कुमार, दुर्गा देवी आदि भी मौजूद रहे। शहीद को नमन करने के लिए अमर शहीद
मदनलाल धींगड़ा पार्क के साथ डॉ. मंगलसेन हर्बल पार्क में भी पौधे रोपे गए।



