रोहतक में पुलिस ने 30 युवकों को पकड़ा ; चेतावनी देकर छोड़ा, सेफ सिटी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया ; हुङदंगी की शिकायत पर कार्यवाही
रोहतक :- रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग के निर्देश पर पुलिस ने महिलाओं-लड़कियों के लिए सेफ सिटी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान का मकसद शहर को महिलाओं-लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाना है, ताकि वे किसी भी समय बिना किसी डर के शहर में आ-जा सकें।
पुलिस ने ऐसे स्थानों को चिह्नित किया, जहां बाजारों, सड़कों पर मनचले आवारागर्दी करते घूमते हैं। यहां से पुलिस ने 30 युवकों को पकड़ा
उपपुलिस अधीक्षक विवेक कुंडू के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। थाना PGIMS इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम, कार्यवाहक प्रभारी थाना सिविल लाइन SI सुरेंद्र व प्रभारी पुलिस चौकी मॉडल टाउन के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना व PGIMS थाना के एरिया में पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग व गश्त की गई।
थाने में लाकर युवकों से की पूछताछ
पुलिस ने चिह्नित किए मेडिकल मोड, पावर हाउस चौक, दिल्ली रोड, तिकोना पार्क, डी-पार्क, मॉडल टाउन एरिया में हुड़दंगबाजी व आवारागर्दी कर रहे मनचले युवकों पर नजर रखी। इस दौरान कई युवकों को काबू कर पूछताछ की गई। संबंधित थाने में ले जाया गया, जहां उनके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया।
आने-जाने वालों पर फब्तियां कसते
डीएसपी विवेक कुंडू ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शहर के कुछ इलाकों में आवारा युवक आने-जाने वालों पर फब्तियां कसते हैं। कई पार्कों में आवारा किस्म के युवक बैठे रहते है और नशा करते हैं। जिससे वहां आने-जाने वालों विशेषकर महिलाओं-लड़कियों को परेशानी होती है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया।



