गोहाना :- आदर्श नगर स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा स्टेडियम में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में दूसरे दिन लड़कों की प्रतिस्पर्धाएं करवाई गईं। अंडर 19 आयुवर्ग में 200 मीटर दौड़ में सौरभ ने प्रथम, नीतेश ने द्वितीय व रितेश ने तृतीय, शॉटपुट में अंकित ने प्रथम, जुगनू ने द्वितीय, प्रवीन ने तृतीय, लंबी कूद में यशप्रीत ने प्रथम, भा वेश ने द्वितीय, सूरज ने तृतीय, जैव लिन थ्रो में प्रणव ने प्रथम, तरूण ने द्वितीय, सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
500 मीटर दौड़ में कुनाल ने प्रथम, विनय ने द्वितीय, सर्वजीत ने तृतीय स्थान, 800 मीटर दौड़ में सर्वजीत ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय, दीपेश ने तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में नितिन ने प्रथम, निखिल ने द्वितीय, कुशल ने तृतीय, 100 मीटर दौड़ में सौरभ ने प्रथम, मनकी ने द्वितीय, दिपांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 आयुवर्ग में 100 मीटर दौड़ में तनीष ने प्रथम, पियूष ने द्वितीय, कार्तिक ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ में हिमांशु ने प्रथम, रौनक ने द्वितीय, कार्तिक ने तृतीय, 400 मीटर दौड़ में हर्ष ने प्रथम, सचिन ने द्वितीय, दक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में लक्ष्य ने प्रथम, अंशु ने द्वितीय, यश ने तृतीय, लंबी कूद में राहुल ने प्रथम, विनीत ने द्वितीय, अक्षय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीईओ अनिल श्योराण ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।



