नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान स्वतंत्रता सेनानी थे, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर देश के युवाओं में क्रांति की अलख जगाई थी -रमेश मैहता
गोहाना :- शहर में पुराना बस अड्डा के नजदीक शहीद स्मारक पर आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का शहीदी दिवस मनाया। उन्होंने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य वक्ता रमेश मेहता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान स्वतंत्रता सेनानी थे। देश को आजाद कराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर देश के युवाओं में क्रांति की अलख जगाई थी।
वहीं डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने हजारों पूर्व कैदियों और क्रांतिकारियों को साथ लेकर आजाद हिंद फौज का गठन किया और अंग्रेजी हुकूमत से जमकर लोहा लिया था। हमें ऐसे महान क्रांतिकारी नेताओं को कभी नहीं भुलाना चाहिए। इस अवसर पर आजाद डांगी, गुलाब खान, हरभगवान चोपड़ा, मुख्तार सिंह, रईसुद्दीन खान, जयपाल भनवाला, सरदार काबुल सिंह, जगदीश चिंदा, कर्मवीर पांचाल, राजा आदि उपस्थित थे।



