उपमंडल के शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संगठनों ने देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
गोहाना :- उपमंडल के शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संगठनों ने देशभक्ति के जज्बे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। गलोबल पब्लिक स्कूल में उपाध्यक्ष वरुण जाले, प्रबंधक पंकज जाले व प्राचार्य प्रीति शर्मा ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गीता विद्या मंदिर में विद्यालय की प्रबंध समिति के साथ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त बीईओ आनंद शर्मा ने ध्वजारोहण किया। रॉकफील्ड पब्लिक स्कूल में विधायक इंदूराज नरवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप मलिक, भावना मलिक आदि उपस्थित थे। शेर सिंह पब्लिक स्कूल में समाजसेवी डॉ. कपूर सिंह नरवाल, स्कूल प्रबंधक महेंद्र सिंह व प्राचार्य जयवीर सिंह रुहिल ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
नालंदा इंटरनेशनल स्कूल में चेयरमैन उमेद सिंह मलिक ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, स्लोगन लेख व नाटक के माध्यम से शहीदों को याद किया। इस मौके पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह मलिक भी मौजूद रहे। खंदराई गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरपंच जय सिंह ठेकेदार, ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष जगमहेंद्र सिंह व गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति चंदन सिंह ने ध्वजारोहण किया। ओम पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते विद्यार्थी।



