भाजपा सांसद रमेश कौशिक ने किया गोहाना में ध्वजारोहण ; स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी किया सम्मानित
गोहाना :- 77वें स्वाधीनता दिवस पर उपमंडल स्तर का राजकीय समारोह शहर के अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में आयोजित हुआ। देश की आन- बान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण सोनीपत के भाजपा सांसद रमेश कौशिक ने किया। रमेश कौशिक ने परेड की सलामी ली,परेड का नेतृत्व परेड कमांडर हरियाणा पुलिस के राहुल कुमार ने किया उनके पीछे चल रही पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व एस.आई. गगनदीप कर रहे थे। उनके पीछे एन.सी.सी. की जो टुकड़ियां कदमताल कर रही थीं, उनमें गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज का नेतृत्व निधि मलिक, बड़ौता गांव के गवर्नमेंट कॉलेज का
नेतृत्व रोहित, शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नेतृत्व ज्योति सैनी, गीता विद्या मंदिर का नेतृत्व देव कर रहे थे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति के विविध रंग भरने वाले स्कूल होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल, नालंदा इंटरनेशनल स्कूल, ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल, बी.बी.एम. इंटरनेशनल स्कूल, बाल भारती विद्यापीठ, सत्यानंद पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, हरियाणा पब्लिक स्कूल तथा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहे ।
मुख्यातिथि और सांसद रमेश कौशिक ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जिनमें मुख्य खानपुर खुर्द की रुक्मणि देवी, बरोदा की भगवानी देवी और धर्म सिंह, गोहाना शहर के धन सिंह, मान सिंह, खजानी देवी और खलिया देवी, नूरनखेड़ा गांव के धूप सिंह और जवाहरा गांव के बलबीर सिंह शामिल रहे।
परेड में बड़ौता गांव के गवर्नमेंट कॉलेज तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सत्यानंद पब्लिक स्कूल को प्रथम घोषित किया गया। इस अवसर पर डी. सी. पी. भारती डबास और ए.सी.पी. सोमबीर देशवाल, एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ, गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के साथ प्रतिष्ठित नागरिकों में इंद्रजीत विरमानी, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, सुनील वत्स, भानु प्रकाश शर्मा, पं. उमेश शर्मा, बलराम कौशिक, संजय दूहन, शेर सिंह बेडवाल, श्याम लाल वशिष्ठ आदि भी उपस्थित रहे।



