GohanaPatriotism
योग सहायकों ने मुंडलाना, बुटाना व सिवानका गांव में तिरंगा रैली निकाली
गोहाना :- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को गांवों और शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए। योग सहायकों ने मुंडलाना, बुटाना व सिवानका गांव में तिरंगा रैली निकाली। योग सहायक पूजा ने बताया कि तिरंगा रैली हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग के आदेशानुसार निकाली गई। रैली के माध्यम से उन्होंने ग्रामीणों को देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मनीषा, रीना, प्रवीन, रामनिवास आदि उपस्थित थे।



