GohanaPatriotism
धर्मपुत्र कला मंच और हर घर तिरंगा फाउंडेशन के सौजन्य से निकाली शहर में हर घर तिरंगा रैली ; शुभारंभ एडवोकेट रामकुमार मित्तल ने पटेल बस्ती से किया।
गोहाना :- धर्मपुत्र कला मंच और हर घर तिरंगा फाउंडेशन के सौजन्य से रविवार को शहर में हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ एडवोकेट रामकुमार मित्तल ने पटेल बस्ती से किया। इस दौरान उन्होंने देश को विकसित बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी के बारे में बताया। उसके बाद युवाओं ने पटेल बस्ती से शहीद चौक, भगत सिंह चौक, सिविल अस्पताल और समता चौक से होते हुए अम्बेडकर चौक रैली निकाली और देशभक्ति का संदेश दिया। वहीं धर्मपुत्र कला मंच के संस्थापक मनोज जाले ने युवाओं को तिरंगे के महत्व के बारे में बताया।



