Breaking NewsGohanaPatriotism

देश व समाज की नींव होते है युवा, देश की तरक्की युवा शक्ति पर निर्भर

गोहाना :- शहर में विश्व युवा दिवस पर सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुराने अड्डे पर आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के सदस्यों ने युवाओं को देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि युवा देश व समाज की नींव होते हैं। देश की तरक्की युवा शक्ति पर निर्भर होती है। इसके लिए युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। सरकार को भी युवाओं के लिए शिक्षा एवं रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर रामनिवास पांचाल, अमित, दिनेश, मोनू, अंकित, दिनेश, दीपक, भारत भूषण खेत्रपाल, राजवीर शर्मा आदि उपस्थित थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button