साहिल मान (23) रविवार देर शाम को हैदराबाद के वायुसेना कैंप में गोली लगने से हुए शहीद ; गाँव में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
गोहाना :- महमूदपुर गांव निवासी साहिल मान (23) रविवार देर शाम को हैदराबाद के वायुसेना कैंप में गोली लगने से शहीद हो गए। सोमवार को वायुसेना की टीम उनका पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव पहुंची, जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
साहिल मान महमूदपुर गांव के पूर्व सरपंच संजय मान के बेटे थे। साहिल ने 8 फरवरी 2021 को वायुसेना में एलएसी के पद पर ड्यूटी ज्वाइन की थी। इसके चलते वे बीते ढाई साल से हैदराबाद में ही कार्यरत थे। रविवार देर शाम को साहिल मान छाती में गोली लगने से शहीद हो गए। इसके बाद सोमवार को वायुसेना की टीम वारंट ऑफिसर एके भारद्वाज के नेतृत्व में साहिल का पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंची, जहां उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। साहिल परिवार के इकलौते बेटे थे। पारुल उनकी छोटी बहन है। इस दौरान गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक व बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल ने साहिल मान को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार का ढांढस भी बंधाया।



