स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी ; 13 को फुल ड्रेस रिहर्सल
गोहाना :- उपमंडल स्तरीय स्तर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों की मीटिंग ली।
मीटिंग में उन्होंने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस गौरवमयी ढंग से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पीटी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंगे। कार्यक्रम की रिहर्सल 11 और 12 अगस्त को रिहर्सल होगी। उसके बाद 13 को कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई जाएगी।
एसडीएम ने तहसीलदार विकास कुमार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ओवरऑल इंचार्ज की जिम्मेदारी दी। उन्होंने सभी अधिकारी समय पर कार्यक्रम में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नप के एक्सईएन नवीन सहरावत, बीईओ अनिल श्योराण, एसईपीओ यशपाल आर्य, डीपीई लक्ष्मण आदि उपस्थित थे।



