सोनीपत :- क्लर्कों की हड़ताल को एक महीना पूरा हो गया है। गुरुवार को धरने पर गांधीजी के आदर्शों पर चलते हुए गांधीगीरी से अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत भाईचारे का प्रतीक केक काटा गया तथा इसका वितरण अनाथ आश्रम में किया गया और आगे भी गांधीगिरी के तहत अपनी 35400 की मांग पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी। लिपिकों का कहना है कि जब तक सरकार 35400 की मांग पूर्ण नहीं कर देती तब तक वह यह धरना नहीं उठाएंगे।
इस उपलक्ष्य में जोनल कोऑर्डिनेटर कुलदीप सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर विक्रम लठवाल, जिला प्रधान राजेश राणा, डीसी ऑफिस के प्रधान विकास दहिया, डिस्ट्रिक्ट नाजिर राजेश खटकड़, महिला शक्ति में सुदेश कुमारी व सूरज कौर ने संदेश दिया है कि सरकार हमारे भाईचारे को तोड़ने के लिए इतना लंबा खींच रही है। बातचीत के लिए नहीं बुला रही है। लेकिन हमारी एकता बनी रहेगी।