सोनीपत :- जननायक जनता पार्टी के संगठन सचिव और हरियाणा सरकार में खादी निगम बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी ने कहा कि मिशन दुष्यंत-2024 के तहत दूसरे चरण में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम बरोदा हलके के गांव भैंसवाल में 19 अगस्त को तीज के पावन पर्व पर किया जाएगा। इस चौपाल में विधायक नैना चौटाला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए महिलाओं को संबोधित करेंगी। चौपाल के सफल आयोजन को लेकर राजेंद्र लितानी ने बहालगढ़ रोड स्थित कॉजेट होटल में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए।
लितानी ने कहा कि चौपाल को लेकर सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर महिलाओं को निमंत्रण दें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसमें भाग ले सकें। जेजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किए। उन्होंने चुनाव के दौरान महिलाओं को किए गए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण का वायदा भी पूरा किया। इस मौके पर जिला प्रधान राज सिंह दहिया, सुमित राणा, पवन ख़रखौदा, रणबीर दहिया, भूपेन्द्र मलिक, अजीत अंतिल, देवेंद्र दहिया, संदीप गहलावत, अनिल त्यागी, बबीता दहिया, , रोहतास दहिया, सुरेंद्र मलिक, संदीप भनवाला, रमेश बडोली, ज़िला प्रेस प्रवक्ता जोनी लठवाल, रवि दहिया, संदीप ठरू, रामकिशन तुषीर, पदम रांगी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। सोनीपत. जजपा की हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक करते पदाधिकारी।