हरियाणा में साल 2024 के चुनावों का बिगुल लगभग बज ही गया है। सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। पार्टियों के पदाधिकारियों के बीच अदला-बदला का दौर तेजी से चल रहा है। इसी बीच पानीपत से BJP को एक बड़ा झटका लगा है।
BJP समर्थित जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सुरेश आर्य मलिक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर जाकर पार्टी ज्वाइन की है। जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें पटका पहना कर पार्टी ज्वाइन करवाई है।
दिसंबर 2022 में चुने गए थे
पानीपत जिला परिषद के चुनावों में वार्ड 14 से बीजेपी समर्थित सुरेश आर्य ने जीत हासिल की थी। इन्होंने न केवल जीत हासिल की, बल्कि जिला परिषद के उप प्रधान के लिए भी दावेंदारी ठोंकी थी। जिसमें 17 पार्षदों में से 16 ने वोटिंग की थी। इन 16 में से 9 पार्षदों ने सुरेश आर्य को वोट किया था। जबकि उनके प्रतिद्वंदी संदीप जागलान को 7 वोट मिले थे।