गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार हथियारों या गोला-बारूद के निर्माण या प्रूफ परीक्षण के लिए शस्त्र नियम, 2016 के तहत लाइसेंस लेने के लिए इच्छुक फॉर्म 7 में https://www.ndal-ali s.gov.in/ और https://www.nsws.gov .in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। गृह मंत्रालय द्वारा किसी भी भौतिक आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी डीसी अनीश यादव ने दी। डीसी ने बताया कि आवेदन जमा करने में किसी भी कठिनाई के आने पर आवेदक गृह मंत्रालय की सहायता टीम से ईमेल support-arms@mha.gov .in या टेलीफोन नंबर 011-23070193 पर संपर्क कर सकते है।
Related Articles
Check Also
Close