जवाहरलाल नेहरू स्कूल, गोहाना में काउंसलिंग सत्रों से विद्यार्थियों को मिला सफलता का मार्गदर्शन


गोहाना, 21 जनवरी । जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोहाना में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थापित सोनीपत जिले के प्रथम परामर्श केंद्र के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण, सार्थक एवं प्रेरणादायक काउंसलिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस काउंसलिंग सत्र का मार्गदर्शन एम डी एडवोकेट श्री सुनील कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सचिन शर्मा द्वारा किया गया। दोनों ने विद्यार्थियों को जीवन में सही निर्णय लेने, आत्मविश्वास बढ़ाने, अनुशासन अपनाने तथा लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत अनुभवी काउंसलर श्री नीरज कुमार द्वारा कक्षा 7वीं (A1) एवं कक्षा 8वीं (A2) के विद्यार्थियों के लिए दो समूह परामर्श (Group Counseling) सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के व्यावहारिक तरीकों की जानकारी दी गई।
काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों को FOCUS, Learn and Update Yourself, आत्म-नियंत्रण, सकारात्मक सोच, व्यवहार में सुधार एवं लक्ष्य निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिससे वे अपने शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बना सकें।
कार्यक्रम के दौरान 16 विद्यार्थियों की युक्तिसंगत एवं व्यक्तिगत समस्याओं को गहराई से समझते हुए उनका समाधान किया गया, जबकि 27 विद्यार्थियों ने आगे की व्यक्तिगत (Individual) काउंसलिंग हेतु पंजीकरण कराया, जो इस पहल की उपयोगिता एवं सफलता को दर्शाता है।
यह संपूर्ण कार्यक्रम हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के माननीय नोडल अधिकारी श्री अनिल मलिक जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन, मानवीय संवेदनशीलता एवं सतत सहयोग से संभव हो सका। बालहित को सर्वोपरि मानते हुए उनके प्रयासों से विद्यार्थियों की मानसिक एवं भावनात्मक चुनौतियों के समाधान की दिशा में यह पहल एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरी है।



