पूर्व मंत्री रामभजन व लाला हरिकृष्ण की स्मृति में मुफ्त नेत्र व चिकित्सा शिविर, 135 मरीजों की जांच
32 मरीजों का होगा नेत्र आपरेशन, मिशन का दायरा बढ़ाएंगे : राजेश चेतन


भिवानी, (अनिल जिंदल) 21 जनवरी। देश की सनातन संस्कृति एवं समाज सेवा को समर्पित संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा प्रमुख समाजसेवी एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री श्री राम भजन अग्रवाल तथा सेवा मूर्ति लाला हरिकृष्ण अग्रवाल की पुण्य स्मृति में बुधवार, 21 जनवरी को आयोजित 35 वें निःशुल्क आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन (लैंस वाला) एवं मेडिकल कैम्प में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के बावजूद एक बार फिर भारी संख्या में मरीज उमड़े। शिविर व कैंप में 135 मरीजों की ओपीडी गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सकों ने की । गहन जांच व परीक्षण के बाद इनमें से 32 मरीजों का चयन नेत्र आपरेशन के लिए किया गया। आयोजन श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक हुआ।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के 34 वें निःशुल्क नेत्र व चिकित्सा कैंप में भी बड़ी संख्या में मरीजों ने जांच करवाई थी।
बीपीएमएस के अध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय ख्याति के कवि राजेश चेतन ने बताया कि आंखों की जांच इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुरुग्राम के विख्यात चिकित्सकों ने की।
राजेश चेतन ने बताया कि ‘सबको ज्योति-सबको स्वास्थ्य’ मिशन को और व्यापक एवं विस्तारित किया जाएगा। इसके लिए चरखी दादरी में बड़े पैमाने पर संपर्क व जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। किसी भी समय वहां निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर की तिथि एवं शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है।
ज्ञातव्य है कि बीपीएमएस के 34 निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, जींद से लेकर दिल्ली तक के हजारों गरीब व जरूरतमंद मरीज निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं ले चुके हैं।
35 वें कैंप में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ पवन शर्मा ने जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने में बीपीएमएस जैसी सामाजिक संस्थाओं के योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल के परिवार से मुख्य प्रायोजक अमित अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल व मीनू अग्रवाल उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर धामु व मुरलीधर शास्त्री भी शिविर कार्यक्रम में मौजूद थे।



