सर्कल कबड्डी खेल कुम्भ में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने गांव सलीमसर माजरा पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
नायब सरकार देगी सर्कल कबड्डी को बढ़ावा : डॉ अरविंद शर्मा


कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने डेढ़ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, शिलान्यास
: गांव सलीमसर माजरा में खेल स्टेडियम की चारदीवारी होगी
गोहाना, 18 जनवरी (अनिल जिंदल) । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार प्रदेश में ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण आँचल की पहचान सर्कल कबड्डी को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खेलमंत्री गौरव गौतम से बात की जाएगी।
रविवार शाम को गोहाना विधानसभा के गांव सलीमसर माजरा में सर्कल खेल कबड्डी महाकुंभ में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा अपनी संस्कृति, लोक कला और खेलों का सम्मान करते हुए उन्हें निरन्तर बढ़ावा देने का काम किया है। भाजपा सरकार ने बीते 11 साल के दौरान खेलों को लेकर आमजन को सोच बदलने का काम किया है। खेल नीति से लेकर नकद पुरस्कारों के चलते आज प्रदेश में हर घर चाहता है कि उनके परिवार से एक बेटा या बेटी खेल क्षेत्र में आगे बढ़े। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ग्रामीण क्षेत्रों में खेल परिसरों के ढांचागत विकास को मजबूत करने, खेल नर्सरियों की स्थापना करने और विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसरों की बदौलत युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सर्कल कबड्डी को एक बार फिर से बढ़ावा देने के लिए वो खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व खेल मंत्री गौरव गौतम के साथ चर्चा करेंगे। डॉ अरविंद शर्मा ने भरोसा दिया कि गांव के खेल स्टेडियम की चारदीवारी करवाई जाएगी, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके साथ ही गांव सलीमसर माजरा में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने डेढ़ करोड़ रुपए की लागत के 4 विकास कार्यों का उद्घाटन व 3 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने सन्दीप पुत्र मंगलराम के मकान से श्मशान घाट तक 23 लाख रुपए की लागत से बनी फिरनी, 13 लाख रुपए की राशि से एससी चौपाल के जीर्णोद्धार, पीडब्ल्यूडी रोड से जनरल श्मशान घाट 9 लाख रुपए की लागत से बनी गली व 7 लाख 80 हजार रुपए की लागत से तैयार सामान्य चौपाल के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया। उन्होंने 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र, 18 लाख 66 हजार रुपए की लागत से बनने वाली बीसी चौपाल व 15 लाख 10 हजार रुपए की लागत से बनने वाली एससी चौपाल के निर्माण का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, गोहाना भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, सरपंच राजेश बिट्टू, जोगेन्द्र गहलावत, अनिल शर्मा, जयभगवान शर्मा, राजेश गहलावत, प्रदीप बड़वासनी, संजय दहिया, सरपंच नीरज, सरपंच राजेश, सरपंच प्रतिनिधि नवीन राणा, रामनिवास फौजी, जोगेन्द्र फौजी, सोनू कुहाड़ आदि उपस्थित रहे।



