सोनीपत| सीएम फ्लाइंग टीम ने शनिवार की सुबह जुआ सीएचसी पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां जांच के दौरान डेंटल सर्जन, बीईई, असिस्टेंट, क्लर्क सहित 10 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। मामले की रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग की एसएमओ को दी गई। इसके साथ रिपोर्ट सरकार के पास भी भेजी गई है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जुआ सीएचसी पर स्टाफ कर्मचारी समय पर नहीं आ रहे ओर कई कर्मचारी गैरहाजिर रहते हैं। जिससे मरीजों को परेशानी होती है।
शनिवार सुबह गुप्त सूचना पर ईएएसआई सतनारायण, एचसी राजेश, जुआ सीएचसी पर जांच करने पहुंचें। यहां उन्हें डॉक्टर प्रवीण मलिक हाजिर मिले। इसके बाद जुआ सीएचसी में 21 रेगुलर स्टाफ में से 6 गैर हाजिर मिले। हरियाणा कौशल रोजगार 4 क्लास फार कर्मचारी भी गैरहाजिर मिले। गैरहाजिर मिले कर्मचारियों की रिपोर्ट एसएमओ को दी गई। इसके साथ यहां पर हुई ओपीडी की रिपोर्ट भी बनाई। शनिवार को 53 मरीज जांच को पहुंचें। वर्ष 2023 में अब तक 7966 मरीजों की जांच की गई है। जबकि वर्ष 2022 में 8110 ओपीडी हुई थी। इसके साथ सीएचसी की डिस्पेंसरी पर दवा की सप्लाई भी चेक की गई। यहां 296 दवा की सप्लाई होनी चाहिए, लेकिन 121 की सप्लाई मिली।