सोनीपत :- विधायक सुरेंद्र पंवार ने मामा-भांजा चौक पर पहुंच दुकानदारों की समस्याएं सुनी। दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए है, जिससे वाहन चालकों के साथ हादसे की संभावना बनी रहती है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने तुरंत पीडब्लूडी विभाग व नगर निगम से अधिकारियों को बुलाकर स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने बताया कि विधायक कोष से ट्रक यूनियन से लेकर बड़वासनी तक सड़क बनवाने का टेंडर के वर्क ऑर्डर चुके है, 5 करोड़ 58 लाख की लागत से यह सड़क बनाई जाएगी। अगले माह में सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विधायक सुरेंद्र पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सड़क को नए सिरे से बनवाने का कार्य शुरू नहीं होता, तब तक सड़क को गड्डा मुक्त किया जाए।
अधिकारियों ने कहा कि कल से ही सड़क पर पेंचवर्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। अधिकारियों ने बताया कि बिटुमिन्स सड़क को दोनों तरफ बनाया जाएगा। एक माह के अंदर कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। इस दौरान कमल हसीजा, हिमांशु कुकरेजा, यशपाल, विक्की बजाज, केशवदास अरोड़ा, महेंद्र मदान, मनोज कुमार, जगदीश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।