NCRPolitics

सोनीपत निवासी नरेंद्र पाल मलिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के OSD बने

सोनीपत :-  मूलरूप से सोनीपत निवासी नरेंद्र पाल मलिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नए आईएसडी बने है। उनकी इस उपलब्धि पर बीजेपी प्रवक्ता तरुण देवीदास व परिवार सदस्यों ने खुशी जताई। तरुण देवीदास ने बताया कि परिवार में जन्मे नरेंद्र शुरू से ही विद्यालय के मेधावी छात्र रहे है। एचसीएस अधिकारी बनने के बाद अच्छी सेवाएं प्रदान कर नरेंद्र पाल मलिक OSD बने है। तरुण ने बताया कि नरेंद्र की माता संतोष मलिक भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय देवीदास की बड़ी बेटी हैं। नरेंद्र के दादाजी स्वर्गीय मलिक शोभराज अपने समय में भाजपा के बड़े नेता थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button