AdministrationBreaking NewsEducationSonipat

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में ईडब्ल्यूएस, पीएम केयर, कश्मीरी माईग्रेंट्स व टीएफडब्ल्यू कोटे के तहत प्रवेश पाने के लिए 14 अगस्त तक करें आवेदन-प्रवेश कुमार

सोनीपत, 11 अगस्त। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंसिपल प्रवेश कुमार ने बताया कि ईडब्ल्यूएस, पीएम केयर, कश्मीरी माईग्रेंट्स व टीएफडब्ल्यू कोटे के तहत संस्थान की विभिन्न बांच में रिक्त सीटों पर प्रवेश पाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसके लिए पात्र अभ्यार्थी 14 अगस्त तक अपना आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी संस्थान की वेबसाइट www.gpsonipat.ac.in पर उपलब्ध फार्म को डाउनलोड करके उसे भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ संस्थान की दाखिला ब्रांच की ईमेल आईडी admissiongps25@gmail.com पर भेजे सकते हैं या स्वयं संस्थान आकर अपना फार्म जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत 14 अगस्त तक रिक्त सीटों पर मैरिट के आधार पर प्रत्येक कार्यदिवस को प्रवेश दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत प्रत्येक कार्यदिवस को दोपहर 01 बजे तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे और उसी दिन सीट आवंटित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दाखिले की विस्तृत पात्रता शर्तें www.hstes.org.in उपलब्ध है उसे अवश्य पढ़ें। उन्होंने बताया कि अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 0130-2246757 पर संपर्क किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दाखिला पाने से संबंधित योग्यता:-

उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी को तीन वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश पाने के लिए दंसवी पास होना चाहिए। इसके अलावा डीईटी-एल में प्रवेश पाने के लिए बारहवीं, पीसीएम, आईटीआई(दो वर्षीय) पास होना चाहिए। एफएए ब्रांच में प्रवेश पाने के लिए भी बारहवीं पास होना अनिवार्य है। दाखिले के समय अभ्यार्थी के पास मूल दस्तावेज होने चाहिए। इसके साथ ही सीट का आवंटन होते ही उसी दिन छात्रों को 4600 रूपये तथा छात्राओं को 3100 रूपये जमा करवाने होंगे अन्यथा सीट कैंसिल कर दी जाएगी। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। दाखिला फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फोन पे, गुगल पे तथा पेटीएम द्वारा जमा होगी। दाखिला के समय अभ्यार्थी को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button