राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सोनीपत मे प्रथम प्रवेश आबंटन पूर्ण- प्रधानाचार्य परवेश सांगवान
सोनीपत, 07 अगस्त। प्रधानाचार्य परवेश सांगवान ने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सोनीपत मे दाखिले की विभिन्न शाखाओं जैसे ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजिनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग व अन्य सभी शाखाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसमें से प्रथम प्रवेश आबंटन (सभी वर्गो के लिए आरक्षण सहित) 7 अगस्त प्रातः 9ः30 से शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है। उनकी रेंक लिस्ट संस्थान की वेबसाइट https://gpsonipat.ac.in और संस्थान के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदशित की गई है। उन्होंने बताया कि आज बहुत भारी संख्या में अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों ने संस्थान में पहुंच कर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने आए अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों के लिए संस्थान के द्वारा सभी मुलभूत आवश्यकताओं का उचित प्रबंध किया गया।
उन्होंने बताया कि बाकी रिक्त सीटों को दूसरी प्रवेश आबंटन में (सभी वर्गो का विलय करने के उपरान्त) 8 अगस्त को प्रातः 9ः30 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रवेश प्रक्रिया के बाद अगर कोई सीट रिक्त रहती है तो उसे 11 अगस्त से 14 अगस्त तक उन रिक्त सीटों पर प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रवेश दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत दोपहर 1 बजे तक आवेदन पत्र लिए जाएगे और उसी दिन 2 बजे से सीट आबंटित कर दी जाएगी।