उपायुक्त सुशील सारवान ने महिला बाल कल्याण समिति की तिमाही समीक्षा बैठक ली

सोनीपत, 05 अगस्त। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने महिला बाल कल्याण विभाग की तिमाही समीक्षा बैठक ली। जिसमें उपायुक्त द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में आंगनवाड़ी केंद्र, पोषण वाटिका, क्रैच केन्द्रो, बाल वाटिका, के रखरखाव में व्यवस्था पर निर्देश दिए गए।
बाल संरक्षण एवं सुरक्षा इस विषय में बाल शोषण, बाल मजदूरी, और अन्य बाल अधिकारों के उल्लंघन के मामलों पर चर्चा की गई।
महिला सशक्तिकरण विषय में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, महिला सशक्तिकरण, और महिला कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।
नीतियों और योजनाओं के विषय में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी, बाल संरक्षण अधिकारी रितु गिल, बाल कल्याण समिति की सदस्य पूनम व बबीता, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।