AdministrationBreaking NewsSocialSonipat

हरियाणा तालाब प्राधिकरण द्वारा गांवों में तालाबों के रख रखाव के लिए गांव राजुलू एवं कासंडी में किया गया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने की मुरथल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रकाश सिंह से मुलाकात

-मुलाकात के गांवों में चलाये जा रहे तालाबों की साफ-सफाई के प्रति जागरूकता अभियान को गति देने पर की गई चर्चा

सोनीपत, (अनिल जिंदल ) 04 अगस्त। हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने सोमवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति प्रोफेसर प्रकाश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा तालाब प्राधिकरण द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों एवं संकायों के साथ मिलकर गांवों में चलाये जा रहे तालाबों के प्रति जागरूकता अभियान को गति देने पर चर्चा की गयी।

प्रभाकर कुमार वर्मा ने कुलपति से विश्वविद्यालय में तालाब प्राधिकरण के लिए इस क्षेत्र में जीर्णोद्धार किये जा रहे तालाबों की तृतीय पक्ष गुणवत्ता आश्वासन एवं उत्कृष्टता केंद्र के लिए केंद्र स्थापित करने के लिए की अपील की। जिस पर कुलपति प्रो० प्रकाश सिंह जी ने इस सन्दर्भ में उक्त बैठक में उपस्थित अपने दो वरिष्ठ सम्बंधित प्रो० विजय शर्मा एवं प्रो० रवि वैश को निर्देश दिया कि वर्तमान में जागरूकता अभियान को पुन: गति दी जाए साथ ही प्राधिकरण के दोनों प्रस्तावों पर भी जल्द से जल्द समुचित प्रस्ताव प्राधिकरण के अनुमोदन के लिए भेजें जाएं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

श्री वर्मा ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा तालाब प्राधिकरण के पीडीएमएस पर दर्ज 19871 तालाबों में से 11022 प्रदूषित तालाब है तथा इनमें से 6542 तालाबों को 2025-26 के वार्षिक कार्य योजना में लिया गया है,जिसमें से सोनीपत जिले के कुल 311 तालाबों को कार्य योजना में लिया गया है। जिला के इन तालाबों में से 29 तालाबों का कार्य पूर्ण हो गया है और 05 तालाबों पर कार्य प्रगति में है तथा बाकि के तालाबों के लिए योजना की जा रही है।

इसके अतिरिक्त हरियाणा तालाब प्राधिकरण द्वारा गांवों में तालाबों के रख रखाव के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सोनीपत के गांव राजुलू एवं कासंडी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सन्देश दिया गया कि सरकार द्वारा गांवों में प्रदूषित तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है और आगे भी किया जा रहा है परन्तु स्थानीय लोग तालाब की साफ सफाई एवं रख रखाव की जिम्मेदारी लें।

कार्यक्रम में प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने लोगों को जल का महत्व समझते हुए अनुरोध किया कि तालाब में विशिष्ट अवसरों पर तालाब की साफ-सफाई की जाये एवं पौधरोपण किया जाये, जिससे गांव का वातावरण शुद्ध होगा। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों के साथ मिलकर तालाब पर पौधरोपण भी किया एवं उपस्थित पंचायती राज के अधिकारीयों को तालाब पर पायी गयी कमियों को ठीक करने के दिशा निर्देश भी दिए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button