एसीपी गोहाना ने पुलिस बल के साथ गोहाना शहर में की कांबिंग, क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गोहाना, (अनिल जिंदल ), 03 अगस्त : आज दिनांक 03 अगस्त को सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना राहुल देव के नेतृत्व में थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम द्वारा शहर के प्रमुख क्षेत्रों – पुरानी सब्ज़ी मंडी, पानीपत चुंगी, और विष्णु नगर में सघन कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना, जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था। कांबिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की, होटलों, ढाबों व सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया तथा आमजन को सतर्क रहने एवं असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया।
एसीपी राहुल देव ने बताया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि गोहाना क्षेत्र को सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाया जा सके। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर समय जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।