जिला सोनीपत के तीनों जोनों में पुलिस का सघन तलाशी एवं सत्यापन अभियान, 1286 संदिग्धों की हुई जांच, 427 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों का किया सत्यापन

सोनीपत, 03 अगस्त : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह (आईपीएस ), एडीजीपी के निर्देशानुसार जिले में नशा तस्करों, किरायेदारों व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन के उद्देश्य से आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक तीनों पुलिस जोनों में विशेष तलाशी एवं सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने जिलेभर में कुल 1286 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की तथा 427 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों का पहचान सत्यापन किया।
इस अभियान के तहत पुर्वी जोन सोनीपत के थाना कुण्डली, राई, बहालगढ़, मुरथल, गन्नौर व थाना HSIIDC बड़ी मे क्रमशः 68, 47, 250, 38, 32, 210 संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया व क्रमशः 17, 12, 60, 12, 77, 66 बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों का सत्यापन किया गया।
इसी कड़ी मे पश्चिमी जोन सोनीपत के थाना शहर सोनीपत, सदर सोनीपत, सैक्टर 27 सोनीपत, सिविल लाईन सोनीपत व थाना खरखौदा मे क्रमशः 30, 127, 50, 150, 103 संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया व क्रमशः 18, 7, 20, 20, 21 बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों का सत्यापन किया गया।
इसी कड़ी मे गोहाना जोन सोनीपत के थाना शहर गोहाना, सदर गोहाना, बरोदा व थाना मोहाना मे क्रमशः 67, 64, 12, 38 संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया व क्रमशः 72, 12, 25, 08 बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों का सत्यापन किया गया।
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) नरेंद्र कादयान ने बताया कि यह अभियान सुनियोजित, शांतिपूर्ण व प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न कॉलोनियों, रिहायशी क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थानों में जाकर स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि यह अभियान खासतौर पर उन इलाकों में चलाया गया जहां पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की संभावनाएं बनी रहती हैं। उन्होंने आम नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर देने की अपील की।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत की जा सके और अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि कानून से बचना असंभव है।