सोनीपत ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के साथ संयुक्त रुप से बस स्टैण्ड, गाँधी चौंक व सैक्टर 14 रोड़ पर चलाया अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान,हटवाया अतिक्रमण, अतिक्रमण करने वालों को दिए नोटिस, ट्रैफिक व्यवस्था को किया गया सुचारू, आमजन को दी गई जाम से राहत, ,

सोनीपत, 01 अगस्त : पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS, ADGP) के आदेशानुसार तथा पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को शहर सोनीपत में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
यह अभियान मुख्य रूप से बस स्टैंड क्षेत्र, गाँधी चौंक व सैक्टर 14 रोड़ आदि क्षेत्रों में चलाया गया, जहां दुकानों के आगे अवैध रूप से रखा गया सामान, होर्डिंगस, सड़क किनारे रेहड़ियां तथा अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक देशराज अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
अभियान के दौरान अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व वाहन चालकों को नोटिस जारी किए गए तथा भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वह ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
शहर के विभिन्न चौकों व मुख्य मार्गों पर दुकानों के बाहर रखे सामान और सड़क पर लगाई गई रेहड़ियों के कारण आए दिन ट्रैफिक जाम व दुर्घटना की स्थिति बनती है। आज के अभियान के दौरान गांधी चौंक व सैक्टर 14 रोड़ के पास कई दुकानदारों द्वारा रेहड़ियों से किराया वसूली की भी जानकारी मिली, जिन पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक श्री नरेंद्र कादयान ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने, सड़क किनारे वाहन खड़ा करने, अतिक्रमण करने तथा निर्धारित स्थानों से बाहर ऑटो खड़ा करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस विभाग आमजन से अपील करता है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें तथा अतिक्रमण से बचें। यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।