राजकीय बहुतकनीकी सोनीपत में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त
सोनीपत, 29 जुलाई। राजकीय बहुतकनीकी के प्रिंसिपल अनिल सहरावत ने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मे दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है। संस्थान की विभिन्न ब्रांचों में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए सभी अभ्यथी 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक अथ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट www.gpsonipat.ac.in पर उपलब्ध फार्म डाउनलोड करके उसे भरकर जरूरी दस्तावेज लगाकर ऑनलाइन संस्थान की इमेल आईडी admissiongps25@gmail.com पर भेज या खुद संस्थान मे आकर जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट का प्रर्दशन 6 अगस्त को किया जाएगा। सीट आवंटन होते ही उसी दिन छात्रों को 4600 रूपये व छात्रओं को 3100 रूपये जमा करवाने होगे अन्यथा सीट कैंसिल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए विस्तृत पात्रता शर्तो के लिए www.hstes.org.in पर डिप्लोमा प्रॉस्पेक्टस 2025-26 पढ़े व अन्य अधिक जानकारी के लिए 0130-2246757 पर कॉल करें।