AdministrationBreaking NewsEducationSonipat

राजकीय बहुतकनीकी सोनीपत में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त

 

सोनीपत, 29 जुलाई। राजकीय बहुतकनीकी के प्रिंसिपल अनिल सहरावत ने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मे दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है। संस्थान की विभिन्न ब्रांचों में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए सभी अभ्यथी 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक अथ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट www.gpsonipat.ac.in पर उपलब्ध फार्म डाउनलोड करके उसे भरकर जरूरी दस्तावेज लगाकर ऑनलाइन संस्थान की इमेल आईडी admissiongps25@gmail.com पर भेज या खुद संस्थान मे आकर जमा करवा सकते है।                                    उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट का प्रर्दशन 6 अगस्त को किया जाएगा। सीट आवंटन होते ही उसी दिन छात्रों को 4600 रूपये व छात्रओं को 3100 रूपये जमा करवाने होगे अन्यथा सीट कैंसिल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए विस्तृत पात्रता शर्तो के लिए www.hstes.org.in पर डिप्लोमा प्रॉस्पेक्टस 2025-26 पढ़े व अन्य अधिक जानकारी के लिए 0130-2246757 पर कॉल करें।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button