उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की मासिक बैठक करते हुए दिए दिशा-निर्देश
जीटी रोड़ पर लगाए गए सीमेंट बैरिकेड को तुरंत हटवाएं एनएचएआई अधिकारी-उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत जिला प्रशासन सडक़ सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क
– सडक़ सुरक्षा को लेकर कोई समझौता न करें अधिकारी, अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही
-जिला में ब्लैक स्पॉट चिन्ह्निïत कर उनपर सडक़ सुरक्षा को लेकर करें कार्य
सोनीपत, 29 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान ने एनएचएआई के अधिकारियों को मानव सुरक्षा के मद्देनजर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा जीटी रोड़ के एग्जिट तथा एंट्री प्वाईट पर लगाए गए सीमेंट बैरिकेड को अगले तीन दिन में उठवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सीमेंट बैरिकेड के जगह प्लास्टिक बैरिकेड रखवाएं जाए ताकि किसी सडक़ दुर्घटना में कोई व्यक्ति इनसे टकराता है तो उसकी जान बच सके।
उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को लघु सचिवालय में सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा को लेकर अधिकारी कोई समझौता न करें क्योंकि अगर सडक़ सुरक्षा को लेकर कहीं भी कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सोनीपत जिला प्रशासन सडक़ सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्क है और मानव सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन सडक़ सुरक्षा के मद्देनजर कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला के जिस भी स्थान पर ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है तो उसे ब्लैक स्पॉट चिन्ह्निïत कर दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाकर उसे दूर करने का कार्य करें ताकि भविष्य में वहां कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा नेशनल हाइवे पर बने अवैध कटों को तुरंत बंद करवाएं क्योंकि अवैध कट कई बार दुर्घटना का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक विभाग को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी नीति के तहत स्कूल बसों की चैकिंग करें ताकि कही भी नियमों की अनदेखी न हो। उन्होंने एसएमडीए व डीटीपी को निर्देश जिला में कहीं भी अवैध कालोनी व अन्य अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए अगर इस प्रकार की कहीं से सूचना मिलती है तो उसपर तुरंत कार्रवाई करें और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर करवाएं।
इस मौके पर एडीसी लक्षित सरीन, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, एसएमडीए से नरेश कुमार, डीटीपी अजमेर सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।