जिला में एचटेट परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए सभी ईमानदारी से करें अपनी ड्यूटी का निर्वहन – उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत, 28 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित एचटेट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो यह हम सब की जिम्मेवारी है, इसके लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित हो।
उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमबार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आगामी 30 व 31 जुलाई को ली जाने वाली (एचटेट) हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा केंद्र से संबंधित स्कूल प्राचार्यों, सेंटर सुपरवाइजर, ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को परीक्षा के सफल संचालन के लिए टिप्स दिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि दिनांक 30 जुलाई को हरियाणा पात्रता परीक्षा जिले में 42 केद्रों पर आयोजित की जाएगी। स्नातकोतर अध्यापक के लिए सांय कालीन सत्र में 8431 परीक्षार्थी 03:00 pm से 05:30 pm तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 31 जुलाई को सुबह के सत्र मे परीक्षा 10:00 AM से 12:30 PM तक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व सांय कालीन सत्र में 03:00 PM से 05:30 PM तक प्राथमिक अध्यापक के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशीलता बरती जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय रोल नंबर स्लिप के साथ मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) में से कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर आएं। किसी भी प्रकार की फोटोकॉपी या स्कैन कॉपी मान्य नहीं होगी।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा पात्रता अध्यापक परीक्षा (एचटेट) परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऐसे उपकरणों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि बिजली, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी कक्षों में कार्यशील वॉल क्लॉक (घड़ी) लगाई जानी चाहिए ताकि परीक्षार्थियों को समय का सही आभाष हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा, जैमर्स व बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -163 लगाई जाएगी।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।