पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास ने किया गोहाना अनाज मंडी का निरीक्षण
व्यापारियों से की सुरक्षा व्यवस्था एवं सीजन संबंधी तैयारियों पर चर्चा

गोहाना, 25 जुलाई : आज पुलिस उपायुक्त गोहाना श्रीमती भारती डबास ने गोहाना अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर आगामी धान खरीद सीजन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में निम्न मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई:
1. धान खरीद सीजन की तैयारी गोहाना अनाज मंडी में आस-पास के क्षेत्रों की तुलना में सबसे अधिक धान की खरीद होती है। ऐसे में मंडी में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पक्षों को सजग रहना होगा।
2. उन्नत सीसीटीवी निगरानी प्रत्येक दुकान/प्रतिष्ठान के सामने उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिनका बैकअप कम-से-कम एक माह का हो। साथ ही, डीवीआर सिस्टम सुरक्षित स्थान पर रखा जाए जिससे किसी भी आपराधिक प्रयास को विफल किया जा सके।
3. कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन सभी आढ़ती, व्यापारी एवं गोदाम संचालक अपने प्रतिष्ठानों पर कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस चरित्र सत्यापन अवश्य कराएं।
4. नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा मंडी में डिजिटल भुगतान प्रणाली को अपनाकर नकद राशि के संचलन को कम किया जाए, जिससे आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक संभव हो सके।
5. सामूहिक सुरक्षा प्रयास मंडी एसोसिएशन द्वारा गोहाना मंडी के तीनों मुख्य मार्गों पर तैनात निजी सुरक्षा गार्डों एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान सुचारू रूप से हो सके।
6. संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मंडी क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मचारी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की गतिविधि पर तुरंत डायल-112, पुलिस कंट्रोल रूम सोनीपत या निकटतम थाना/चौकी को सूचना दें।
पुलिस उपायुक्त ने व्यापारियों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए प्रशासन के साथ सहयोग करें, ताकि मंडी में सुरक्षित एवं व्यवस्थित धान खरीद सुनिश्चित की जा सके।