प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन जमा करने की अतिंम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ायी गई
26 दिसंबर (वीर बाल दिवस) के दिन होगी विजेताओं की घोषणा
सोनीपत, 23 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP)” के लिए नामांकन जमा करवाने की अतिंम तिथि 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन बालक-बालिकाओं को प्रदान किया जाता है जिन्होंने बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद, कला एवं संस्कृति तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना है जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पुरस्कार विजेताओं की घोषणा हर वर्ष 26 दिसंबर (वीर बाल दिवस) को की जाती है तथा उन्हें राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट https://awards.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते है। स्वयं नामांकन अथवा किसी संस्था या व्यक्ति द्वारा नामांकन किया जा सकता है।
योग्यताः
ऽ आयु 5 से 18 वर्ष (31 जुलाई 2025 को)
ऽ भारतीय नागरिक
ऽ असाधारण उपलब्धि बीते दो वर्षों के भीतर की होनी चाहिए।
ऽ पूर्व में यह पुरस्कार प्राप्त न किया हो।
पुरस्कार की श्रेणियाँः
1. बहादुरी
2. सामाजिक सेवा
3. पर्यावरण संरक्षण
4. खेल
5. कला एवं संस्कृति
6. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
जिला प्रशासन सोनीपत द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया जाता है कि वे पात्र बच्चों को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित करें ताकि जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी उपलब्धियों का उपयुक्त सम्मान मिल सके।