धोखाधड़ी, मारपीट, लैंगिक शोषण, ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार चल रहे वाछिंत आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर

गोहाना (अनिल जिंदल ) 23 जुलाई : पुलिस आयुक्त ममता सिंह आईपीएस, एडीजीपी के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त क्राईम नरेन्द्र कादियान के नेतृत्व मे क्राईम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरिक्षक अकिंत ने अपनी पुलिस टीम के साथ गोहाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गंभीर धोखाधड़ी, शारीरिक हमला, यौन उत्पीड़न, धमकी और ब्लैकमेलिंग की संगीन घटना मे संलिप्त फरार चल रहै ₹5000 के इनामी वाछिंत आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पवन उर्फ पौना पुत्र हरिपाल निवासी महमदपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 18 जनवरी 2025 को एक महिला द्वारा थाना शहर गोहाना शिकायत दी गई थी कि वह एक कार्यालय में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत है। अप्रैल 2024 में कार्यालय के पूर्व कर्मचारी देवेन्द्र दहिया ने उसे बताया कि वह गोहाना सैनीपुरा के एक व्यक्ति मुकेश को जानता है जो जादू-टोने द्वारा पैसे दोगुना करता है। देवेन्द्र उन्हें मुकेश के पास लेकर गया, जहाँ मुकेश ने कागज़ से ₹500 के नोट बनाकर दिखाए। इस झांसे में आकर शिकायतकर्ता, उसके बॉस गोपाल व एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर ₹10 लाख मुकेश को दे दिए। मुकेश ने एक थैला देकर एक माह बाद खोलने को कहा, जिसमें ₹20 लाख होने का दावा किया गया था। एक माह बाद जब थैला खोला गया तो उसमें ₹10 व ₹20 के सामान्य नोट मिले। जब मुकेश से संपर्क किया गया, तो वह मुकर गया और ₹10 लाख और लाने की बात कहकर टालमटोल करने लगा। बाद में 7 जनवरी 2025 को देवेन्द्र ने शिकायतकर्ता व उनके बॉस को गोहाना-पानीपत रोड पर एक मकान पर बुलाया। वहाँ देवेन्द्र की पत्नी व पवन मौजूद थे। योजना अनुसार उन्हें एक कमरे में बैठाया गया और फिर उनके साथ डंडों से मारपीट, कपड़े उतरवाना, न्यूड फोटो लेना, यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग की गई। इस दौरान उन्हें ₹1 करोड़ की मांग को लेकर धमकाया गया और उनकी ज्वेलरी लूट ली गई और झूठे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। इस घटना का थाना शहर गोहाना में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम ने घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों देवेन्द्र सिंह पुत्र राजपाल निवासी सिसाना हाल गोहाना, मुकेश पुत्र रामकंवार निवासी सैनीपुरा गोहाना व एक महिला आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राईम यूनिट गोहाना के निरीक्षक अंकित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसने अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए तकनीकी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर घटना मे संलिप्त चौथे आरोपी पवन उर्फ पौना पुत्र हरिपाल निवासी महमदपुर जिला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।