30 जुलाई तक होगी पेंशन से संबंधित दस्तावेजों के जांच-जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर सिंह
सभी अनुपस्थिति पेंशन लाभार्थीयों को दस्तावेजों की जांच के लिए दिए जा रहे है मौके
सोनीपत,( अनिल जिंदल ), 22 जुलाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में सोनीपत के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अनुपस्थिति लाभार्थी अपनी पेंशन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए कमेटी के समुख पेश होकर अपने दस्तावेजों की जांच 30 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस के दिन करवा सकते है जांच निम्न स्थानों पर की जांएगी-
सोनीपत नगर निगम के लाभार्थीयों के दस्तावेजों की जांच अंत्योदय भवन, एडीसी कार्यालय
सोनीपत ब्लाॅक के लाभार्थीयों के दस्तावेजों की बीडीपीओ कार्यालय सोनीपत
मुडलाना ब्लाॅक के लाभार्थी के दस्तावेजों की जांच बीडीपीओ कार्यालय मुडलाना
कथूरा ब्लाॅक के लाभार्थीयों के दस्तावेजों की जांच बीडीपीओ कार्यालय कथूरा
गोहाना ब्लाॅक के लाभार्थीयों के दस्तावेजों की जांच बीडीपीओ कार्यालय गोहाना
गोहाना नगर पालिका के लाभार्थीयों के दस्तावेजों की जांच नगर पालिका कार्यालय गोहाना
खरखौदा ब्लाॅक व खरखौदा नगर पालिका के लाभार्थीयों के दस्तावेजों की जांच उपमंड़ल अधिकारी कार्यालय खरखौदा
राई व कुंड़ली के लाभार्थीयों के दस्तावेजों की जांच बीडीपीओ कार्यालय राई
मुरथल ब्लाॅक के लाभार्थीयों के दस्तावेजों की जांच बीडीपीओ कार्यालय मुरथल
गन्नौर ब्लाॅक व गन्नौर नगर पालिका के लाभार्थीयों के दस्तावेजों के जांच बीडीपीओ कार्यालय गन्नौर