पुलिस आयुक्त ममता सिंह द्वारा थाना शहर गोहाना का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोहाना, 20 जुलाई : पुलिस आयुक्त सोनीपत एडीजीपी ममता सिंह (आईपीएस ) ने आज थाना शहर गोहाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना की व्यवस्थाओं, जवानों की उपस्थिति, लंबित शिकायतों की स्थिति तथा कांवड़ यात्रा सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के मुख्य बिंदु:
1. जवानों की हाजिरी को चेक किया गया एवं अनुपस्थित कर्मियों के बारे में जानकारी ली गई।
2. लंबित शिकायतों के त्वरित निपटान हेतु निर्देश दिए गए।
3. शिकायतकर्ताओं के लिए बैठने, पानी आदि की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को सराहा व और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
4. थाना परिसर में खड़े जब्त व लावारिस वाहनों के शीघ्र निपटान के आदेश दिए गए।
5. कांवड़ यात्रा रूट, नाकाबंदी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों से अनौपचारिक बातचीत भी की गई और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डब्बास, पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं ट्रैफिक नरेन्दर कादयान, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना निधि नैन व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।