ग्राम सुधार समिति खन्दराई ने गांव खन्दराई में चलाया साप्ताहिक पौधारोपण अभियान


गोहाना, 14 जुलाई : आज ग्राम सुधार समिति खन्दराई ने अपने गांव खन्दराई में साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया। इस पौधारोपण कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना” एक पौधा मां के नाम” के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर गोहाना के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह मुदगिल मुख्य अतिथि के रूप में गांव में खन्दराई पहुंचे। गांव में पहुंचने पर ग्राम सुधार समिति के संस्थापक अध्यक्ष जगमहेन्द्र के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा उनके कर कमलों द्वारा पहला पौधारोपण करवाकर पौधारोपण कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ किया गया।
इसके बाद ग्राम सुधार समिति खन्दराई द्वारा अपने गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला खन्दराई में गुड़हल, चांदनी, गुलाब, आवला, बोतल बुरस, दालमोठ तथा कदम आदि के पौधे रोपे गए। समिति के संस्थापक अध्यक्ष जग महेंद्र सिंह ने पौधारोपण कार्यक्रम अभियान की अध्यक्षता की तथा कार्यक्रम का संयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला की मुख्य शिक्षिका श्रीमति नीलम देवी तथा वरिष्ठ शिक्षक जयपाल लाठर के साथ पाठशाला के अन्य शिक्षक वृंद का रहा। समिति का इस सप्ताह 121 पौधे रोपने का लक्ष्य है।
आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम अभियान में समिति के अन्य सदस्य बिट्टू कश्यप, कुलदीप मेहरा, सतबीर सिंह, महेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह उर्फ फौजी तथा गांव के अनील टेलर मास्टर का सराहनीय योगदान रहा।


