16 जुलाई तक भारी बरसात के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने फसलों को लेकर जारी की एडवाईजरी-उपायुक्त सुशील सारवान
फसल सुरक्षा को देखते हुए किसान करें एडवाईजरी का पालन

सोनीपत,(अनिल जिंदल ), 11 जुलाई। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 16 जुलाई तक दिल्ली व एनसीआर में भारी बरसात के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाईजरी जारी की है। मौसम विभाग ने जारी एडवाईजरी में कहा कि कपास की खेती करने वाले किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि धान, मक्का, गन्ना, खीरा, आम, लीची तथा चारे की खेती करने वाले किसान सिंचाई, उर्वरक या रासायनिक छिडकाव न करें। खेत में उचित जल निकासी बनाए रखें और बरसात के तुरंत बाद रूके हुए वर्षा जल को निकाल दें।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा में जिलावार मौसम की चेतावनी संबंधित जानकारी के लिए https://mausam.imd.gov.in/imd_latest/contents/districtwise-warning_mc.php?id=22 लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी के लिए ऐप विभिन्न ऐप लांच किए है, जिन्हें नागरिक अपने मोबाईल फोन में इस्टॉल कर मौसम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मौसम ऐप को डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉइड मोबाईल रखने वाले व्यक्ति https://play.google.com/store/apps/details?id=com.imd.masuam तथा एप्पल मोबाईल रखने वाले https://play.google.com/store/apps/details?id=com.imd.masuam इस लिंक पर क्लिक कर ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा कृषि मौसम संबंधी सलाह के लिए मेघदूत ऐप के लिए किसान एंड्रॉइड मोबाईल के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aas.meghdoot तथा एप्पल मोबाईल के लिए https://apps.apple.com/in/app/meghdoot/id1474048155 लिंक पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। इसी प्रकार बिजली की चेतावनी के लिए दामिनी ऐप को एंड्रॉइड मोबाईल के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lightening.live.damini एप्पल मोबाईल के लिए https://itunes.apple.com/WebObjects/MZStore.woa/wa/viewSoftware?id=1502385645 लिंक पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।