एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भैंसवाल कलां गांव में किया गया पौधारोपण

गोहाना ( अनिल जिंदल ), 7 जुलाई। एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत गोहाना उपमंडल के गांव भैंसवाल कलां के प्राथमिक कृषि सहकारी समिति द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के सहायक रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का आधार है, पेड़ पौधो के बिना मानव जीवन का कोई आस्तित्व नही है। उन्होंने कहा कि वृक्ष कार्बनडाई आक्साइड को वातावरण से लेकर हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं व धरती पर बढ रहे गलोबल वार्मिग से बढते तापमान को नियंत्रित कर संतुलन बनाए रखने में सहायक होते है।
उन्होंने बताया कि वृक्ष भूमि कटाव होने से भी रोकते हैं व इसके साथ हरियाली भी नजर आती है। पेड़ो से राहगीरों को गर्मी में ठंडी छाया और शुद्घ हवा मिलती है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि वे भी इस बरसाती सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा हो सके। इस अवसर पर राज सिंह पैक्स प्रबंधक, मनदीप निरीक्षक, व सोनीपत केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।