सोनीपत पुलिस ने कांवड़ यात्रा 2025 के लिये किये पुख्ता इंतजाम, विशेष योजना के तहत चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, जिले मे सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस बल अलर्ट

सोनीपत, (अनिल जिंदल) 5 जुलाई : हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा 2025 के सुचारु संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सोनीपत जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है। यात्रा 10 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जिसके दौरान हजारों कांवड़िए हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गंगाजल लाकर अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में यातायात, सुरक्षा, फायर सेफ्टी और कानून व्यवस्था से लेकर सामाजिक समरसता तक सभी मोर्चों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
तीन मुख्य प्रवेश मार्ग तय
जिले में कांवड़ियों के प्रवेश के लिए तीन मुख्य मार्ग चिह्नित किए गए हैं —
1.NH-71A (पानीपत–गोहाना–रोहतक मार्ग)
2.NH-334B (कांधला–बड़ौत–गढ़मिर्कपुर मार्ग)
3.NH-44 (मेरठ/गाजियाबाद–कुंडली– दिल्ली मार्ग)
इन मार्गों पर यात्रा के समय सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और यात्रा को निर्बाध बनाने के लिए अलग-अलग डाइवर्जन रूट तय किए गए हैं।
रूट डाइवर्जन और ट्रैफिक व्यवस्था
जिले मे कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। खासकर NH-334B और NH-44 पर वैकल्पिक रूटों का संचालन किया जाएगा। इसके तहत कई मार्गों पर प्रवेश को सीमित किया जाएगा और ट्रैफिक पुलिस की टीमें चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगी।
वाहनों की विशेष निगरानी के लिए पेट्रोलिंग टीमों को भी सक्रिय किया गया है, जिनमें पीसीआर और राइडर शामिल हैं। दुर्घटनाओं से बचाव हेतु ट्रैफिक प्वाइंट्स पर कांस्टेबल से लेकर अधिकारी स्तर तक की ड्यूटी लगाई गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध
जिले मे कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक या सामाजिक असामंजस्य की स्थिति न बने, इसके लिए सभी साइबर सेल और खुफिया इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजे, शराब, हथियार और उत्तेजक सामग्री के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस द्वारा डीजे की संख्या, ध्वनि सीमा और उनकी अनुमति भी सुनिश्चित की जा रही है।
कांवड यात्रा मार्गों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही भीड़ वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जाएगी। सभी श्रद्धालुओं को पहचान के लिए आईडी और मोबाइल नंबर सहित रजिस्ट्रेशन स्लिप अनिवार्य रूप से ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
फिटनेस, स्वास्थ्य और मेडिकल व्यवस्था
कावंड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले गांवों और शहरों में स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक चिकित्सा टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। फायर सेफ्टी के लिए फायर ब्रिगेड, मेडिकल सहायता के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था और साफ पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर तैयार रखे गए हैं।
नियमों का पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई
यात्रा के दौरान डीजे, शराब, हथियार या तेज ध्वनि वाले साउंड सिस्टम का उपयोग करते पाए जाने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, बिना अनुमति के झंडा या जुलूस ले जाने वालों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कांवड़ यात्रा में CCTV और ड्रोन से निगरानी
इस वर्ष की यात्रा को हाईटेक निगरानी प्रणाली से जोड़ते हुए सभी प्रमुख स्थलों पर CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि भीड़भाड़ वाले मार्गों पर ड्रोन के जरिये निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
कांवड़ शिविरों के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशः
पुलिस द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार:
• कांवड़ शिविर मुख्य सड़कों से कम से कम 50 फीट की दूरी पर व सड़क की बाई तरफ लगाने होंगे।
• कांवड़ शिविर मे सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाये।
• यात्रा में एलपीजी सिलेंडर, धारदार हथियार व भाले न रखें।
• डीजे और तेज आवाज में संगीत न बजाएं।
• कांवड़िए और आयोजक अपने पहचान पत्र साथ रखें।
• शिविरों के सामने पानी की बाल्टी या सैंड बैग्स की व्यवस्था अनिवार्य होगी।
• प्रत्येक कांवड़िए की सूची शिविर प्रभारी द्वारा तैयार की जाएगी और उसमें मोबाइल नंबर सहित
विवरण होगा।
• सभी शिविरों की पूर्व पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा।
पुलिस कंट्रोल रूम और समन्वय टीम तैयार
यात्रा की निगरानी और समन्वय के लिए पुलिस कंट्रोल रूम और एक कोर समन्वय टीम जिला मुख्यालय पर गठित की गई है। सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के कांवड़ शिविरों का पूर्व सर्वे कर सूची तैयार करें, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
वर्ष 2024 का अनुभव बना आधार
बीते वर्ष 2024 की कांवड़ यात्रा में सोनीपत जिले से करीब 5400 कांवड़िए कांवड़ लेने गए थे और 110 से अधिक कांवड़ शिविर लगे थे। उसी अनुभव को आधार मानते हुए इस बार व्यवस्था को और सुदृढ़ और सख्त किया गया है।
नोट: जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान किसी भी अफवाह या उकसावे पर ध्यान न दें और हर संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या कंट्रोल रूम को दें।
संपर्क: पुलिस कंट्रोल रूम, सोनीपत – 0130-2222903 | मोबाइल – 7419410578