गोहाना में राष्ट्रीय मतदान प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन
प्रशिक्षण सेमिनार में लिया गोहाना के सभी बीएलओ ने हिस्सा, 9 जुलाई से 15 जुलाई तक होगा बरोदा हल्का में आयोजित

गोहाना, (अनिल जिंदल ) 2 जुलाई। बीडीपीओ गोहाना डाॅ. परमजीत की अध्यक्षता मे बुधवार को गोहाना में स्थित गर्ल कॉलेज के सभागार में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बीडीपीओ डाॅ. परमजीत ने बताया कि राष्ट्रीय प्रशिक्षण मतदान कार्यक्रम के आयोजन को एक मात्र उद्देश्य है कि मतदान को निष्पक्षता से पूर्ण करवाना। उन्होंने बताया की सेमिनार में गोहाना के सभी बीएलओ को राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी गई और चुनाव से संबंधित बारीकियों के बारे में बताया गया । उन्होंने बताया की यह प्रशिक्षण 2 जुलाई से 8 जुलाई तक करवाया जाएगा। जिसका समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया की इस तरह से राष्ट्रीय मतदान प्रशिक्षण 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बरोदा हलके में सभी बीएलओ के लिए आयोजित करवाया जाएगा। जोकि गोहना एसडीएम सुश्री अंजली श्रोत्रिय की अध्यक्षता मे होगा। इसका समय भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
इस मौके पर प्रवक्ता अनिल मलिक, मॉडल संस्कृति स्कूल के प्रिंसिपल अनिल गोयल जोली गांव, कानूनगौ पवन, इसके अलावा सभी बीएलओ सभागार में मौजूद रहे।