AdministrationBreaking NewsSonipat

जीटी रोड/एनएच 44 पर लगे सीमेंट के बैरिकेड हटवाए एनएचएआई – उपायुक्त सुशील सारवान

अधिकारी आमजन की उम्मीदों पर उतरे खरा, सडक दुर्घटनाओं को रोकने पर दे विशेष ध्यान, अन्यथा होगी कार्रवाई

 

सोनीपत शहर मे लगाई जाएगी ट्रेफिक एडवाइजरी, अग्रसेन चैक पर बने डिवाइडर की मरम्मत का कार्य पूर्ण

मई माह में पुलिस विभाग द्वारा किए गए 8719 चालान, ओवर स्पीड के सबसे अधिक चालान

सोनीपत, 30 जून। उपायुक्त सुशील सारवान ने सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित वाहन नीति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए की वो सडक दुर्घटना को रोकने पर विशेष ध्यान दे व सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बताया की सडक दुर्घटना न केवल एक व्यक्ति की जान लेती है बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करती है। इसलिए ये जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की बनती है कि वो सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्यो को प्राथमिकता दे। बैठक के दौरान नगर निगम महापौर राजीव जैन व जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका दहिया भी साथ रहें।

उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वो जीटी रोड पर लगाए गए सभी सीमेंट के अवरोधकों को तुरूंत हटवाए व अन्य जरूरी व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि सीमेंट के अवरोधक जो सर्विस रोड व मुख्य जीटी रोड के बीच लगाए गए है। उनकों जल्दी से हटवाया जाए, क्योंकि सीमेंट के अवरोधकों से अगर कोई भी दुर्घटना के समय टकराता है। तो उसकी जान जाने का खतरा है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किए की वो सभी जरूरी ब्लाइंड स्पाॅट पर कैट आई व साइन बोर्ड लगवाए जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सकें। उन्होंने एनएचआईए के अधिकारियों को निर्देशित किया की वो एनएच 44 के साथ बने ड्रेन की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें व समय-समय ड्रेन साफ करवाते रहें। जिससे रोड के साथ जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हों। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गोहाना रोड़ पर बड़वासनी के पास ब्लाइंड कट पर संबंधित विभाग के द्वारा कैट आई व साइन बोर्ड लगवा दिए गए है। ऐसे ही बड़वासनी से बवाना रोड पर भी कैट आई व साइन बोर्ड संबंधित विभाग के द्वारा लगा दिए गए है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बड्डी से रामनगर रोड़ की मरम्म्त का कार्य पूरा हो गया है। खेड़ी गुज्ज्र से बूरा रसूलपूर रोड़ की मरम्मत का कार्य भी पूरा हो गया है। सेक्टर 14-15 के पास अग्रसेन चैक के डिवाइडर की मरम्मत का कार्य भी पूरा हो गया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेफिक पुलिस के द्वारा मई माह में 8719 वाहनों के चालान किए गए व 219 चालान आरटीए के द्वारा किए गए।

चालान की सूचीः

हाई स्पीड वाहन 5334

बिना हेलमेट 1495

बिना सीट बेल्ट 496

मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चालना 14

शराब पीकर वाहन चलाना 261

नबलिग द्वारा वाहन चलाना 14

गलत साइड वाहन चलाना 1105

उपायुक्त ने सभी ट्रेफिक के एसएचओ को निर्देश दिए वो यातायात के नियमों का उल्लगंन करने वालो के खिलाफ ऐसे ही कार्य करते हुए चालान करें। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चालक हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। हेलमेट दुर्घटना के समय चालक को बड़ी दुर्घटना से बचाता है। उन्होंने आदेश दिए कि सोनीपत शहर मंे यातायात नियमों की एडवाईजरी जारी कर अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी दी जाए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए की वो ओवर लोड़िग वाहनों की जांच कर उनके चालान करें।

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत उपायुक्त ने सभी एसडीएम और आरटीओ अधिकारियों को निर्देश दिए की वो अधिक से अधिक स्कूल बसों की जांच करें व नियमों के उल्लगंन पाए जाने पर चालान करें। बसों की जांच के दौरान अधिकारी बस में कमैरे की जांच अवश्य करें व कमैरे की रिर्काड़िग अवश्य देखे। उन्होंने बताया कि मई माह में 27 बसों को चैक किया गया जिसमें से बसों में कमी पाए जाने पर 2 बसों के चालान भी किए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिक से अधिक बसों की जांच के आदेश दिए।

इस मौके पर एडीसी लक्षित सरीन एसडीएम अंजली श्रोत्रिय, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम डाॅ. निर्मल नागर, एसडीएम सुभाष चंद्र, एसडीएम प्रवेश कादियान, सीटीएम डाॅ. अनमोल, एसीपी राजपाल सिंह, व नगर निगम , पीडब्ल्यूडी, एचएचएआई व अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button