सोनीपत में 30 जून तक भारी बारिश का अंदेशा- उपायुक्त सुशील सारवान
भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण कृषि मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सोनीपत,(अनिल जिंदल ) 24 जून। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए मौसम विभाग के आकंडों के आधार पर सोनीपत में 30 जून तक बिजली गरजन के साथ-साथ भारी बारिश की आशंका है।
उन्होंने बताया कि कृषि मौसम विभाग के द्वारा हरियाणा में एडवाइजारी जारी करते हुए बताया गया है कि भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान हो सकते है। जिस से बचने के लिए किसानों को सलाह दी गई कि वो कपास को नुकसान से बचाने के लिए स्थिर पानी को तुरंत हटा दें। उन्होंने बताया कि कपास अपनी प्रारंभिक वृद्धि अवस्था के दौरान जल ठहराव के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होता है। जिससे फसल को गंभीर नुकसान होता है। ऐसे ही गन्ना, चावल, खरीफ मक्का, खीरा व अन्य फसलों पर सिंचाई/उर्वरक/रासायनिक छिड़काव न करें। खेत में उचित जल निकासी बनाए रखें और बारिश के तुरंत बाद रूके हुए वर्षा के जल को हटा दें।
उपायुक्त ने जिलावासियों को भारी बारिश के दौरान घर पर ही रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर अधिक जानकारी के लिए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क सोनीपत (डीआईपीआरओ सोनीपत) व डीसी सोनीपत के सोशल मीडिया हैन्ड़ल से जुडे रहें।