सोनीपत पुलिस ने जिले भर में चलाया स्पैशल अभियान ; ट्रिपल राईंडिंग, बगैर नम्बर प्लेट वाहन, ब्लैक फिल्म व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कसा शिंकजा

सोनीपत, (अनिल जिंदल ) 20 जून : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह आई.पी.एस. ( ए डी जी पी ) के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस ने बीती रात जिलेभर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था। पुलिस टीमों ने विभिन्न नाकों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों विशेषकर दोपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बीमा आदि की जांच की गई। साथ ही, वाहनों में संदिग्ध वस्तुओं की तलाश भी की गई। इसके अतिरिक्त अन्य वाहनों की भी चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कुल 155 वाहनों के चालान किए गए और 18 वाहनों को इंपाउंड किया गया।
दिनांक 19 जून 2025 को पुलिस आयुक्त सोनीपत ने जिला सोनीपत मे अवैध गतिविधियों जैसे चोरी, छीना झपटी व अन्य अपराधों को रोकने के लिए सभी संदिग्ध लोगों और वाहनों की जाँच करने तथा असामाजिक तत्वो पर सख्ती दिखाते हुए उन पर कार्यवाही करने की निर्देश दिये थे। जिस पर सोनीपत पुलिस द्वारा बीती रात्री मे स्पैशल चैकिंग अभियान चला कर सोनीपत जिले मे नाकाबंदी करते हुए संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई। इस चैकिंग अभियान के दौरान के दौरान यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर वाहनो के ट्रिपल राईंडिंग के 22 चालान, अवैध लाल नीली बत्ती के 3 चालान, ब्लैक फिल्म/ विपरीत दिशा मे वाहन चलाने के 31 चालान, बगैर नम्बर प्लेट के 44 चालान, बिना सीट बैल्ट/हेलमैट/ड्राईंविंग लाईसैंस/रजिस्ट्रैशन सर्टिफिकेट वाहनो के 30 चालान व शराब पीकर वाहन चलाने वालो के 7 चालान किये गए। इस अभियान के दौरान सघन चैकिंग में 11 मोटरसाईकल, 6 कार व 1 स्कुटी को इम्पाउंड भी किया गया।
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सोनीपत सुश्री परबीना पी IPS ने वाहन चालकों से यातायात के नियमों का जिम्मेदारी से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि शहर में वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने, बुलेट बाइक से पटाखे बजाने, ट्रिपल राइडिंग करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने व यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी समय समय पर जारी रहेगा ताकि शहर मे कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहे और अपराध पर काबू पाया जा सके।